कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बहोड़ापुर इलाके में पत्थर से कुचल कर युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मोतीझील पानी टंकी के पास युवक का शव मिला है। पुलिस को अर्धनग्न हालत में लाश मिली है। युवक के चेहरे को पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में युवक का शव 24 घंटे पुराना लग रहा है। बहोड़ापुर थाना पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है।

पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव शांति पूर्वक कराने के लिए कवायद शुरू हो गई है। इसी कड़ी में 40 बदमाशों को जिलाबदर किया जाएगा। इस मामले को लेकर एसएसपी अमित सांघी ने कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा है। चुनाव सुरक्षा के लिए 800 जवानों की भी मांग की गई है। पूरी रिपोर्ट बनाकर चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है। सुरक्षा में एसएएफ ( AF) होमगार्ड सैनिक और जिला पुलिस बल के जवानों को लगाया जाएगा। अवैध हथियार अवैध शराब सहित प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को लेकर पूरी तैयारी की गई है।

नगरीय निकाय चुनावों के नामांकन आज से शुरू हो रहे हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय में 18 जून तक 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। पहली बार प्रत्याशी ऑनलाइन प्रक्रिया से नामांकन भर सकेंगे। 20 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
22 जून दोपहर 3 बजे तक नाम वापस होंगे। इसी दिन प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह भी आवंटन किए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में तैयारी पूरी कर ली गई है।

घर में घुसकर लड़की से छेड़छाड़! विरोध करने पर आरोपियों ने की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus