रामकुमार यादव, सरगुजा। दो दोस्तों में चाऊमीन खाने की बात पर इस कदर झगड़ा बढ़ा कि आरोपी ने अपने नाबालिग सहयोगी के साथ मिलकर दूसरे युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी. मामले में मृतक के परिजनों की रिपोर्ट में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है.
पूरा मामला बतौली थाना क्षेत्र का है. 14 जनवरी की शाम करीब 4 बजे आरोपी राहुल और मृतक आनंद गुप्ता के बीच चाऊमीन खाने को लेकर पहले हल्की-फुल्की झड़प हुई फिर वे अपने-अपने घर चले गए, इसके बाद दोनों युवक बतौली के शिशु मंदिर स्कूल के समीप पुनः मिले और चाऊमीन खाने की बात पर फिर झगड़ने लगे. इसबार झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी राहुल भगत ने अपने नाबालिक सहयोगी के साथ मिलकर आनंद गुप्ता की पत्थर से वार कर हत्या कर दी.
आरोपियों ने हत्या को स्वीकार करते हुए बताया है आरोपी राहुल भगत ने मृतक को पीछे से पकड़ रखा था, तभी नाबालिक आरोपी ने मृतक के सर पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे वह वहीं गिर कर धराशाई हो गया. इसके बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी तो युवक को बतौली अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने इस मामले की थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को गन्ने के बाड़ी से आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत न्यायालय में पेश कर दिया है.