अलीगढ़: शहर के सिविल लाइन इलाके में पुरानी चुंगी की ओर से एएमयू कैम्पस में आए एक युवक ने तमंचे से गोली मारकर खुदकशी कर ली. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर घटी इस घटना से कैंपस में सनसनी मच गई. गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय देश का प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय है.
युवक की पहचान जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर बिजनौर के थाना अफजलपुर क्षेत्र स्थित भटपुरा गांव निवासी रोहित (18) पुत्र रोतम सिंह के रूप में हुई है. युवक ने खुदकुशी से पूर्व गेट पर तैनात एएमयू के सुरक्षाकर्मी को तमंचे से डराने का प्रयास भी किया था. युवक एएमयू का छात्र नहीं है. इसके बावजूद वह कैंपस में कैसे पहुंच गया पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से कैंपस की चौकसी पुलिस ने बढ़ा दी है.