मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। बसंतपुर थाना अंतर्गत गत रात्रि को दो युवकों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी ने चाकू निकाल कर युवक पर प्राणघातक हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घटना से वार्ड में माहौल खराब होते देख पुलिस ने चौखड़िया पारा में बल तैनात किया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चौखड़िया पारा निवासी संजू यदु और मनीष यादव के पुराना विवाद था, जिस पर बीती रात संजू यदु को मनीष यादव ने चाकू से वार कर दिया था. लोगों ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में मृतक के छोटे भाई प्रमोद यदु पिता पंचराम यदु (17 साल) की रिपोर्ट पर धारा 302 भादवि के तहत पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है.
प्रार्थी के अनुसार, 7 जनवरी को रात करीब 11-12 के बीच चौखड़िया पारा में वैष्णो देवी मंदिर के सामने बड़े भाई संजू यदु के साथ खड़ा था. तभी मनीष यादव भी वहां पर आकर खड़ा हुआ और उसे बोला कि तेरे भाई को मैं मारूंगा. मैने मनीष यादव ने पूछा मेरे भाई को क्यों मारोगे, तब उसने बोला कि उनसे मुझसे गाली गलौच की है, इस कारण मै मारूंगा.
प्राथी ने मनीष यादव से मारपीट नहीं करने की बात कहते हुए अपने भाई संजू यदु के साथ घर जाने लगा. तभी मनीष यादव ने चाकू से मेरे भाई संजू यदु के सीने में वार कर दिया. उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.