रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पिछले दिनों बयान दिया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी तीस फीसदी नये चेहरों और युवा उम्मीदवारों को टिकट देगी.सीएम के इस बयान के बाद प्रदेश भर में भाजपा के युवा नेताओं की धड़कनें तेज हो गई है. इस घोषणा के बाद पहले से ही टिकट की उम्मीद लगाये बैठे भाजपा के युवा नेताओं ने अपनी राजनीतिक सक्रियता दोगुनी कर दी है.सोशल मीडिया से लेकर फील्ड तक युवा नेता अपनी-अपनी गोंटी बिठाने में लग गये हैं.कुछ नेता पार्टी के आला नेताओं के सामने हाजिरी लगाकर अपनी टिकट के लिये जी-हुजुरी करने में जुट गयें हैं,वहीं कुछ नेता अपने अपने इलाकों में वाल पेंटिग करा शक्ति प्रदर्शन कर रहें हैं.सभी ने सोशल मीडिया की ताकत को पहचाने हुए अपने समर्थकों का भारी-भरकम ग्रुप तैयार इसके जरिये माहौल बनाने की कोशिश कर रहें हैं.

सोशल मीडिया में इन दिनों चुनावी चर्चा अपने उफान पर है.लोग अपने अपने इलाके में संभावित उम्मीदवारों की चर्चा में लीन है.इन्हीं सबके बीच युवा उम्मीदवार उतारने की बात ने सोशल मीडिया में गॉसिप को नया रंग दे दिया है.बात ये चल रही है कि पुराने और दिग्गज नेताओं की टिकट आसानी से कटने वाली नहीं है,इसलिये ऐसी विधानसभा सीट जो हाईप्रोफाइल नहीं है,वहां पर टिकट पाने की जुगत में भाजपा के युवा नेता एडी चोटी का जोर लगाने में लग गये हैं.

आईये आपको कुछ चर्चित युवा नेताओं के बारे में बताते हैं,जिन्होनें टिकट की चाहत में अपने विधानसभा से लेकर राजधानी तक सक्रियता बढ़ा दी है.ये नेता सत्ता और संगठन के दिग्गज लोगों के दरवाजे पर पहुंचने लगे हैं और अपने अपने इलाके में चल रही चुनावी तैयारी और इनमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिये बड़े लोगों को इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहें हैं.सोशल मीडिया में चल रही गॉसिप के मुताबिक बेलतरा विधानसभा में टिकट हासिल करने के लिये सुशांत शुक्ला सहित दर्जन भर युवा नेता इन दिनों खूब जोर लगा रहें हैं.बेलतरा विधानसभा के गांव-गांव में सुशांत शुक्ला ने वाल पेटिंग कराई है और अपना खुद का संकल्प पत्र छपवाकर बंटवा रहें हैं.इसी तरह बसना विधानसभा में पीयूष मिश्रा की सक्रियता चर्चा का विषय बनी हुई है.

रायपुर ग्रामीण के लिये युवा चेहरा अमित साहू का नाम तेजी से उभर रहा है.इसी तरह कवर्धा के लिये भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा लाबिंग करने में जुटे हैं. खैरागढ़ विधानसभा से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के भांजे विक्रांत सिंह जोर आजमाईश कर रहें हैं,तो डोंगरगांव से नीलू शर्मा हाथ पांव मार रहें हैं.जशपुर नरेश प्रबल प्रताप सिंह जूदेव बिलासपुर जिले के कोटा विधानसभा से अपनी संभावनाएं तलाशने में जुटे हैं,तो अम्बिकापुर से किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भारत सिंह सिसोदिया सहित अखिलेश सोनी,अंबिकेश केसरी अपने-अपने लिये माहौल बना रहें हैं.

इन युवा नेताओं के अलावा भानुप्रतापपुर से सतीश लाठिया,खरसिया से कमल गर्ग,कांकेर से किरण उसेंडी और हीरा मरकाम,मरवाही से समीरा पैकरा,रायगढ़ से आशीष ताम्रकार,जांजगीर-चांपा से अमर सुल्तानिया,बिलाईगढ़ से वेदराम जांगडे और धमतरी से महेन्द्र पंडित ऐसे नाम हैं,जो इन दिनों अपनी सक्रियता की वजह से सोशल मीडिया में चर्चाओं में बने हुए हैं और अपनी उम्मीदवारी तय करने के लिये जी-जान से जुटे हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि इन युवा नेताओं में से कितने टिकट पाने में कामयाब हो पायेंगे.