रवि गोयल, जांजगीर। जांजगीर-चाँपा जिले के डभरा क्षेत्र में पुलिस को युवक का शव मिला है. युवक के गले में धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है. युवक की पहचान डभरा के वार्ड नंबर 6 का शाहरुख खान के रूप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि डभरा के बंधवा तालाब के पास एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर जाकर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया गला रेत कर हत्या करना दिखाई दे रहा है. मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.