सुशील खरे/संदीप शर्मा. रतलाम/विदिशा। उधार के दिए 500 रुपए मांगना युवक को महंगा पड़ गया। कर्जदा रुपए मांगने से इतना अधिक नाराज हो गया कि युवक की नाक काट दी। मामला विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र के ग्राम गंभीरिया का है। वहीं रतलाम पुलिस ने बलवा के मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला। साथ ही सभई आरोपियों से बीच सड़क पर कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगवाई।
युवक के नाक काटने का मामला विदिशा जिले के ग्राम गंभीरिया का है। यहां पीड़ित खूब सिंह आदिवासी ने युवक जितेंद्र को उधार के रूप में 500 रुपए दिए थे। उधार के रुपए मांगने पर जितेंद्र ने नशे की हालत में युवक से मारपीट की। उसके बाद विक्रम सिंह और घर की महिलाओं की मदद से युवक की नाक काट दी। पीड़ित युवक बुधवार को विदिशा एसपी से मुलाकात कर शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही कुरवाई पुलिस पर माममें में लापरवाही का भी आरोप लगाया।
इधर रतलाम पुलिस ने बलवा के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी का सड़कों पर जुलूस निकाला। वहीं आरोपियों से उठक-बैठक लगवाई। दरअसल रतलाम जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर पिपलोदा थाना अंतर्गत रविवार रात कुछ लोगों ने युवक समीर के साथ मारपीट की थी। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा था पुलिसकर्मियों ने युवक को बचाने का प्रयास किया तो कुछ लोग पुलिसकर्मियों के साथ झूमा झटकी कर हाथापाई करने के बाद पुलिस पर ही हमला कर दिया था। वहीं पुलिस ने कई लोगों पर प्रकरण दर्ज किया। मामले में पुलिस ने मामले में 18 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद सभी का जुलूस निकाला।
कोर्ट ले जाने से पहले पुलिस ने 18 आरोपियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर मेडिकल करवाया। उसके बाद उनका जुलूस निकालकर उठक-बैठक लगाकर कान पकड़ कर पुलिस पर हमला करोगे नहीं करेंगे, कानून का पालन करेंगे… के नारे लगवाएनारे लगवाए। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से सभी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक