मुंगेली.आम लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के मकसद से मुंगेली में सर्व क्षत्रीय समाज और राष्ट्रीय करणी सेना के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युुवाओं ने हिस्सा लिया और रक्तदान-महादान का संदेश दिया.सुबह से ही बड़ी संख्या में जिले भर से आये क्षत्रीय समाज के युुवाओं ने पहले रैली निकाली और रक्तदान करने की अपील की और फिर इसके बाद पड़ाव पारा स्थित मंगल भवन में एकत्र होकर स्वैच्छिक रक्तदान किया.
शिविर के सफल आयोजन में जनसमर्पण रक्तदान संस्था का विशेष योगदान रहा.शिविर को सफल बनाने में रामकमल सिंह,विपनेश सिंह,राणा प्रताप सिंह,उमाकांत सिंह,रणजीत सिंह,भवानी सिंह,अजर सिंह,विपिन सिंह,अनुराग सिंह,रामपाल सिंह और बांकी के होलहाबाग युवा समिति के सदस्यों ने पूरे उत्साह का प्रदर्शन किया.इस मौके पर सभी ने नियमित अंतराल में रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प भी लिया.