मुंगेली. जिला मुख्यालय मुंगेली से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बांकी में होल्हाबाग नवयुवा समिति ने भारतीय राजनीति के पुरोधा स्तंभ, देश को दिशा देने वाले, उत्सव-मूर्ति, छद्म धर्मनिरपेक्षता से बाहर लाने वाले, परमाणु क्षमता को पुनर्जीवित करने वाले महान व्यक्तित्व अटल जी की 93 वर्ष की आयु में दुखद निधन पर 93 पौधे रोपित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक रामपाल सिंह ने कहा कि पूरे देश को जोड़कर रखने वाले सर्वमान्य अलौकिक व्यक्तित्व को हम सदैव अपने आस-पास महसूस करना चाहते थे इस लिये हमारी संस्था ने कुछ अलग करते हुवे उनके आयु के मुताबिक 93 पौधें रोपित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया जिससे उनकी याद हमारी स्मृति पटल में हमेशा बनी रहे। इस अवसर पर समिति के संयोजक हरिओम सिंह, खेलावन यादव, सनत साहू, नागेश साहू, रिकेश पूरी, निरंजन मानिकपुरी, किशन यादव, पुरुषोत्तम यादव, योगेंद्र पूरी सहित संस्था के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कल दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर महसूस की जा रही है. देशभर से उनके प्रशंसक अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इसी कड़ी में बांकी गांव के युवाओं ने पेड़ लगाकर अपनी भावना प्रगट की है.