रायपुर. हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (एचएनएलयू) में आयोजित 2 दिवसीय युवा संसद में रविवार को बतौर वक्ता पीआईएसएफ चेयरमैन और कांग्रेस नेता नितिन भंसाली शामिल हुए. उन्होंने युवाओं से देश के महत्वपूर्ण विषयों पर सीधा संवाद किया. छात्रों से कहा कि देश में अभी सीएए या एनआरसी पर नहीं बल्कि आर्थिक संकट, महिला सुरक्षा, महंगाई एवं बेरोजगारी जैसे मूलभूत मुद्दों पर बातचीत एवं कार्य करने की ज़रूरत हैं.

एचएनएलयू के मंच से नितिन भंसाली ने देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लोवर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक पर्याप्त संख्या में न्यायधीशों की नियुक्ति के साथ ही लोवर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक सारे आपराधिक मामलों की सुनवाई और उसके निर्णय की समय सीमा निर्धारित किये जाने की भी मांग की. नितिन ने निर्भया के दोषियों को फांसी में विलंब होने की प्रक्रिया पर भी दुख एवं चुनाव जीत कर गंभीर अपराध के मामलों में लिप्त नेताओ के संसद और विधानसभा में पहुंचने पर भी चिंता व्यक्त की.

नितिन भंसाली ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि मुझे खुशी हो रही है की आज का युवा समय व्यर्थ करने की जगह देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर रहा है, नितिन भंसाली ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए कहां कि देश की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए आप सभी को आगे आना होगा और बेहतर कल के लिए काम करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहां की भारत को कोई भी ताक़त बांट नहीं सकती, हम सब को धर्म-जात-पात से ऊपर उठकर काम करना होगा.

युवा संसद में आज छात्र संसद की तर्ज़ पर नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, महुआ मोइत्रा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, मनीष तिवारी, अजिर रंजन चौधरी, स्मृति ईरानी आदि मंत्रियों और नेताओं के रूप में शामिल हुए और देश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुली बहस ओर सार्थक चर्चा की.