सरगुजा. प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, उसे आवश्यकता होती है बस सही प्रशिक्षण और अवसर की. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में युवाओं को इन्हीं प्रशिक्षण और अवसर से लैस करने का जिम्मा उठाया है आरआरवीयूऐनएल और अडाणी फाउंडेशन ने. इनके योगदान के अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अडाणी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास केंद्र से प्रशिक्षित युवक और युवतियां अब देश के दूर-दराज के इलाकों तक जा कर नौकरी कर पा रहे हैं.

बता दें कि जो लोग सरगुजा से बाहर जा कर नौकरी कर रहे हैं, उन में अधिकतर का चयन कंपनियों ने खुद ही कौशल विकास केंद्र द्वारा लगाए गए विशेष कैंपस सिलेक्शन प्रोग्राम में किया गया था. सरगुजा में 2017 से चल रहे कौशल विकास केंद्र में अब तक 200 से भी ज्यादा स्थानीय निवासियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और केंद्र की अपार सफलता को देखते हुए अब पड़ोसी राज्यों तक के बच्चे यहां प्रशिक्षण के लिए आने लगे हैं. “पूरे छत्तीसगढ़ में अब तक 2000 से भी ज्यादा प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग दी है. सरगुजा स्तिथ हमारे संस्थान से ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए युवक और युवतियां आजकल पुणे, चेन्नई, तिरुपुर (तमिलनाडु) में चल रहे फैक्ट्रियों और उद्योगों में अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. कुछ ही दिन पहले एक और बैच की ट्रेनिंग संपन्न हुई थी, जिसमें से अधिकतर विद्यार्थियों का चयन कैंपस सिलेक्शन के दौरान पुणे की फैक्ट्रियों में हुआ,” कौशल विकास केंद्र के एक अधिकारी ने बताया.

इसे भी पढ़ें – जैविक खेती से किसानों की आय एक साल में दोगुनी बढ़ी, आर्गेनिक फार्मिंग को देखने और समझने इस गांव में दूर-दूर से आते हैं किसान

उन्होंने ये भी जानकारी दी की अगले बैच की तैयारी करीब करीब पूरी हो चुकी है और उम्मीद है की जून के आखिरी सप्ताह तक नए बैच की ट्रेनिंग भी शुरू हो जाएगी. अडाणी फाउंडेशन द्वारा कौशल विकास केंद्र में असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन, माइनिंग मैकेनिक, फिटर, सिलाई मशीन इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाती है. केंद्र से प्रशिक्षित हो कर अपने पैरों पर खड़ी होने वाली रत्ना सिंह ने बताया की किस तरह से आरआरवीयूऐनएल और अडाणी फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे CSR प्रोग्राम ने उनकी ज़िन्दगी में एक सकारात्मक परिवर्तन की राह प्रश्स्त की.

रत्ना के पिता अपनी खेती के बलबूते पांच लोगों के परिवार की जिम्मेदारी मुश्किल से पूरी कर पा रहे थे. लेकिन कौशल विकास केंद्र सिलाई मशीन ऑपरेटर की ट्रेनिंग लेने के बाद रत्ना अब चेन्नई-स्तिथ स्टेटस नीट यूनिट में कार्यरत हैं और परिवार की जरूरतों को पूरा करने में अपने पिता के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही हैं. नौकरी के साथ साथ रत्ना आज कल एमए की पढ़ाई भी पूरी करने में लगी हुई है. कौशल विकास केंद्र की स्थापना सारे सरकारी नियम-कानून मापदंडो को ध्यान में रख कर किया गया है और यहां भिन्न-भिन्न ट्रेड की क्लासरूम के साथ साथ 120 प्रशिक्षुओं के लिए हॉस्टल की व्यवस्था भी है.