मनोज अम्बस्थ ,जशपुर। पत्थलगांव शहर का ख़ुर्शीबुड़ा तालाब अवैध अतिक्रमण की चपेट में हैं. बेजा कब्जा धारियों ने तालाब को पूरी तरह पाट दिया है. आकार में छोटा होता जा रहा ये तालाब अब पूरी तरह सूख चुका है. तालाब के अंदर तक मकान व बिल्डिंग तनती जा रही हैं.
शहर का ये सार्वजनिक तालाब अवैध अतिक्रमण के चलते गंदगी से अटा पड़ा पड़ा है. अब शहर के जागरूक युवा अवैध कब्जे से तालाब को मुक्त कराने के लिए आगे आए हैं. नगरपंचायत की ओर से अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के बाद अब युवा संगठन सक्रिय भूमिका निभा रहा है.
बता दें कि गुरुकुल कालेज के पीछे ख़ुर्शीबुड़ा तालाब पर जिस तरह से सरकारी जमीन पर लोगों ने बेजा कब्जा किया है उससे तालाब गंदगी और कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है. तालाब पूरी तरह सूख चुका है. अब तालाब को कब्जाधारियों के चंगुल से आजाद कराने के लिए युवकों की टोली सड़कों पर निकल पड़ी है. उन्होंने विधायक रामपुकार सिंह से तालाब को बचाने की मांग की है जिस पर विधायक रामपुकार सिंह ने तालाबों पर अतिक्रमण की घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने का आश्वासन दिया है. और बेजा कब्जा हटाने के तहसीलदार को तुरंत निर्देश दिए हैं.