सुदीप उपाध्याय, वाड्रफनगर। रघुनाथनगर स्वास्थ्य केंद्र में तबीयत खराब होने पर जांच कराने पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट मिलते ही अस्पताल कर्मियों से हुज्जत करते हुए भाग निकला. कर्मियों ने मामले की उच्चाधिकारियों को सूचना देते हुए अस्पताल को सैनिटाइज करवाया.

जानकारी के अनुसार, रघुनाथनगर स्वास्थ्य केंद्र में सोनहत में रहने वाला एक युवक तबीयत खराब होने पर जांच के लिए पहुंचा था. डॉक्टरों ने उसकी हालत खराब देखते हुए कोरोना जांच की, जिसमें वह पॉजिटिव निकला. इसकी जानकारी मिलते ही वह व्यक्ति और उसके साथ आए दूसरे व्यक्ति की हॉस्पिटल कर्मियों से तू-तू, मैं-मैं हो गई, जिसके बाद वह हॉस्पिटल स्टाफ को धमकी देते हुए वहां से भाग निकला. समाचार लिखे जाने तक वह स्वास्थ्य विभाग की पकड़ में नहीं आ पाया है.

एहतियात के तौर पर विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोविंद सिंह को घटना की जानकारी दे दी गई है, जिससे उक्त पॉजिटिव व्यक्ति की रेस्क्यू जल्द से जल्द की जा सके. लेकिन व्यक्ति के नहीं मिलने के कारण क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है. गौरतलब है कि एनएचएम के सभी कर्मचारी प्रदेश व्यापी हड़ताल पर है, वहीं रघुनाथनगर हॉस्पिटल के प्रभारी भी दो दिन से बगैर सूचना के अनुपस्थित है, जिसके कारण हास्पिटल में असुविधा उत्पन्न हो रही है. बहरहाल, पॉजिटिव केस मिलने के बाद पूरे हास्पिटल को सैनिटाइज कराया गया.