PM Modi Motihari Rally: पीएम मोदी आज शुक्रवार 18 जुलाई को मोतिहारी दौरे पर थे, जहां उन्होंने गांधी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश को 7,200 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी के सभा स्थल के बाहर से एक तस्वीर सामने आई है, जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

हम बिहारियों को ट्रेन नहीं चाहिए

दरअसल एक युवक हाथ में पोस्टर लेकर गांधी मैदान के बाहर पहुंचा था, जिसपर लिखा हुआ था, श्री नरेंद्र मोदी जी हम बिहारियों को बिहार में ट्रेन नहीं, बिहार में रोजगार चाहिए. पंडाल के बाहर युवक की यह पोस्टर वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. कई लोग युवक के इस कदम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

4 अमृत भारत ट्रेनों की दी सौगात

बता दें कि पीएम मोदी ने बिहार को 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की सौगात दी है. पीएम ने मोतिहारी से चारों अमृत भारत ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई. इनमें मोतिहारी-आनंद विहार, पटना-नई दिल्ली, दरभंगा-लखनऊ और मालदा टाउन-लखनऊ वाया भागलपुर ट्रेनें शामिल हैं. इससे बिहार के कुछ प्रमुख शहरों (जैसे दरभंगा, नरकटियागंज) से राजधानी दिल्ली व अन्य केंद्रों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी. साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, आज बिहार में रोड, रेल का खूब विकास हो रहा है.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: मोतिहारी में PM मोदी की रैली में बवाल! युवकों ने दिखाया काला झंडा, गुस्साए लोगों ने तोड़ डाली कुर्सियां