हेमंत शर्मा, रायपुर। ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई है. घटना चूनाभट्टी फाटक के पास की है. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
जीआरपी प्रभारी आरके बोर्झा ने बताया कि चूनाभट्टी फाटक के बीच मे एक युवक की देर रात ट्रेन से कटकर मौत हुई है. रात तीन बजे मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है. मर्ग कायम कर आत्महत्या है, या हादसा इसकी जांच की जा रही है.