Munger News: बिहार के मुंगेर में सिगरेट और गुटखा लाने से इंकार करने पर एक युवक ने 8 साल के बच्चे को गोली मार दी. गोली लगने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. नाजुक हालत में उसका इलाज जारी है. मामला धरहरा थाना क्षेत्र के जसीडीह गोविंदपुर गांव का है.

जानकारी के अनुसारा गांव में घायल अंशु कुमार अन्य दूसरे बच्चों के साथ बैठकर अलाव ताप रहा था. इसी दौरान वहां नीतीश कुमार नाम का युवक पहुंचा. उसने अंशू को गुटखा और सिगरेट लाने के लिए कहा. लेकिन अंशू ने जाने से मना कर दिया. यह बात नीतीश को पसंद नहीं आई और उसने बच्चे को गोली मार दी.

बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर

घटना के बाद परिजनों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए धरहरा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के मुंगेर सदर अस्तपताल भेज दिया. बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

नाक के ऊपर मारी गोली

घटना को लेकर बच्चे के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले को लेकर एसडीपीओ ने कहा कि, बच्चे को नाक के पास गोली मारी गई, जो ललाट पर अटकी हुई है, जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. फरार अभियुक्त नीतीश कुमार अपराधी प्रवृत्ति का है और एक मामले में फरार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गया में हुआ जोरदार बम धमाका, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस