अविनाश श्रीवास्तव, रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत वरुणा गांव में रविवार की शाम एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान वरुणा गांव निवासी शिवजी राय के 40 वर्षीय पुत्र अखिलेश राय के रूप में हुई है। जो खेती बाड़ी का काम करते थे। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। घटना के बाद गांव में तनाव व मातम का माहौल है।
पूर्व के विवाद में मारी गोली
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतक अखिलेश राय का किसी बात को लेकर पूर्व से हीं कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी विवाद में अपराधियों ने अखिलेश राय की हत्या की और फिर मौके से फरार हो गए। हालांकि अपराधियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस परिजनों से बातचीत कर अभियुक्तों की पहचान करने में जुटी है। वहीं हत्या की सूचना मिलते हीं बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
घटना को लेकर बिक्रमगंज एएसपी संकेत कुमार ने बताया कि, रविवार की शाम बिक्रमगंज थाने को सूचना प्राप्त हुई कि वरुणा गांव में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते हीं बिक्रमगंज थानाध्यक्ष ललन प्रसाद अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से पांच खोखा बरामद हुआ है और जांच में एफएसएल एवं तकनीकी टीमों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस के अनुसार, घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: लॉरेंस गैंग से पवन सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, सलमान खान के साथ मंच साझा करने पर….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


