कुंदन कुमार, पटना. Patna Crime: राज्य में नये डीजीपी अपराध पर काबू पाने के लिए भले ही कडे़ कदम को उठा रहे हो, लेकिन अपराधी हैं कि पुलिस प्रशासन को चुनौती देने से बाज नहीं आ रहे हैं। राजधानी के कंकडबाग इलाके में चाय का पैसा मांगने पर अपराधियों ने एक के बाद एक पांच गोलियां दाग दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना सुबह 11 बजे के करीब की बताई जा रही है।

चाय के पैसे को लेकर विवाद

मिली खबर के अनुसार राजधानी के कंकडबाग थाना क्षेत्र के मेन रोड में चंदन ऑटोमोबाइल के पास स्थित एक चाय की दुकान पर अपराधियों ने फायरिंग की। मामला चाय का बकाया पैसा मांगने से जुड़ा हुआ है। कंकडबाग थाना क्षेत्र में मेन रोड पर राजेंद्र राय नाम के एक व्यक्ति की चाय की दुकान है।

राजेंद्र राय के छह हजार रूपये अमन कुमार नाम के एक व्यक्ति के पास था। जिसमें से दो हजार रूपये अमन के द्वारा राजेंद्र राय को दे दिया गया था। बाकी बचे पैसे को लेकर ही दोनों के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद अमन कुमार ने राजेंद्र राय की चाय की दुकान पर एक के बाद एक पांच गोलियां मार दी। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सदर एएसपी ने कही ये बात

इस मामले में एएसपी सदर अभिनव ने बताया कि, राजेंद्र राय नाम की व्यक्ति की कंकड़बाग में चाय की दुकान है। बकाया पैसे को लेकर के राजेंद्र राय का अमन कुमार नाम के व्यक्ति के साथ विवाद चल रहा था। राजेंद्र राय के छह हजार रूपये अमन कुमार के पास बकाया थे। जिसमें से दो हजार रूपये अमन के द्वारा राजेंद्र राय को दे भी दिया गया था।

बाकी बचे पैसे को लेकर के ही शनिवार की सुबह इन दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद यह घटना सामने आई। एसपी ने बताया कि, अमन कुमार के द्वारा चाय की दुकान पर चार राउंड फायरिंग की गई। फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं, इस घटना के बाद हरकत में आते हुए पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को एक घंटे के अंदर ही पकड़ लिया। उसके पास से फायरिंग में इस्तेमाल किया गए हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, पांच खोखे और दो मैगजीन भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से उसने इस हथियार को खरीदा था। युवक ने बताया कि, उसे अपनी जान का खतरा था। इसलिए वह हथियार रखा था।

दुकानदार ने आरोपी की मां को कहा था अपशब्द

हालांकि पुलिस का यह भी कहना था कि, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चाय के दुकानदार के द्वारा अमन के मां के प्रति अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद उसने आहत होकर उसने फायरिंग किया। अभी तक आरोपी का कोई क्रिमिनल हिस्ट्री नहीं है। यह जिम का ट्रेनर है और ट्रेनिंग का कोर्स कर रहा था।

ये भी पढ़ें- जिगरी दोस्त झुंना सिंह ने ही रची थी विवेक सिंह के हत्या की साजिश, पुलिस ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे