सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के डबरा में छोटी सी बात पर गोली चल गई। ठंड में सिर से टोपी खींचने पर शख्स भड़क उठा और दोस्त पर फायरिंग कर दी। युवक को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें: आवारा कुत्तों का निवाला बना नवजात का शव: कमर के नीचे के हिस्से को नोंचा, मेडिकल कॉलेज के पास का भयावह मंजर देख सन्न रह गए लोग

दरअसल, घटना अमर पूरा खेरी गांव की है, जहां कुछ दोस्त बैठकर अलाव ताप रहे थे। इसी दौरान राजू जाटव ने हंसी ठिठोली में पुष्पेंद्र साहू के सिर में लगी टोपी खींच दी। इसी बात पर पुष्पेंद्र भड़क उठा और राजू से विवाद करने लगा। तभी पुष्पेंद्र साहू और मनीष जाटव ने राजू पर तमंचे से फायरिंग कर दी। 

यह भी पढ़ें: बेशकीमती जमीन विवाद: 150 लोगों के खिलाफ FIR, विधायक ने डीजल डालकर आग लगाने की कोशिश का लगाया आरोप, विपक्ष ने बताया नौटंकी

गोली राजू के पैर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर किया गया। देहात थाना टीआई सुधाकर तोमर ने बताया कि फरियादी के कहे अनुसार दोनों आरोपियों पर अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों फरार हैं लेकिन जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H