
बिलासपुर. होलिका दहन की रात चार युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियो का युवक के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से सालभर पहले भी युवक पर जानलेवा हमला किया था. हत्या के प्रयास के इस केस में आरोपी मृतक पर समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था. युवक ने ऐसा करने से मना किया, तब उन्होंने चाकू से हमला कर दिया. मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है.

दरअसल तखतपुर के चुलघट रोड के पास के रहने वाले अजीत धुरी और आशीष धुरी आपस में पड़ोसी हैं. उनकी जमीन भी लगी हुई है, जिसे लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. दो साल पहले भी अजीत अपने भाई और अन्य के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया था, जिससे आशीष घायल हो गया था. मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. करीब दो महीने बाद आरोपी जमानत पर छूट गए थे.
केस वापस लेने से मना किया तो कर दी हत्या
आशीष धुरी होलिका दहन की रात अपनी बाड़ी की रखवाली कर रहा था. बाड़ी से कुछ दूर में ही होलिका दहन चल रही थी, जहां आशीष वहीं पर खड़ा था. पास खड़े पड़ोसी युवक ने आशीष से हत्या के प्रयास के पुराने केस को वापस लेने के लिए बोला, तो उसने मना कर दिया. इसके बाद युवक अपने घर चला गया और चाकू लेकर अपने भाइयों के साथ बाइक में सवार होकर आया और चाकू से आशीष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. युवक के गले में चाकू से 17 से अधिक बार वार किया गया है. प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल लाया जा रहा था,लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.
हत्या के प्रयास का दर्ज है केस
घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी अजीत धुरी, उसके बड़े भाई अजय धुरी रिश्तेदार अंकित धुरी और पप्पू धुरी को गिरफ्तार कर लिया है. अजीत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जमीन विवाद पर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया गया था, जिसमें उसे जेल जाना पड़ा. वहीं जमीन का भी विवाद चल रहा था और उसका करियर खराब हो रहा था इसलिए उसने पहले आशीष से केस में समझौता करने के लिए बोला, लेकिन उसने मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें –
- आईजी की पुलिस अफसरों को तीन टूक : आम जनता से पुलिस का व्यवहार बेहतर हो, दुर्व्यवहार की शिकायत कतई बर्दाश्त नहीं, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई….पढ़िए लंबित मामले, साइबर क्राइम पर क्या बोले IG संजीव शुक्ला…
- टाइगर को गच्चा देना मुश्किल नहीं नामुमकिन है: रफ्तार के राजा ने इस तरह किया जंगली सूअर का शिकार, STR का Video Viral
- औरंगजेब को नायक मानने वाले मानसिक रोगी, इसके इलाज का सबसे अच्छा सेंटर UP है, यहां आइए ना, हम बहुत अच्छे से उपचार करवाएंगे- योगी
- जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है, स्थगित भी हो सकती है, लेकिन होली साल में एक बार होती है, संभल का वो अधिकारी पहलवान रहा है तो बयान भी उसी हिसाब का है : योगी
- छत्तीसगढ़ में उद्यमिता आयोग का होगा गठन : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की घोषणा, कहा – विकसित भारत और छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अपनाएं स्वदेशी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक