प्रमोद कुमार/कैमूर‌। जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के जमुरना गांव में आचार संहिता लागू होने के बीच शनिवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी दोनों एक ही गांव के निवासी थे। मामूली विवाद ने देखते ही देखते खून-खराबे का रूप ले लिया।

पुलिया पर बैठकर हो रही थी बातचीत

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों युवक गांव के बाहर एक छोटी पुलिया पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि संदीप यादव, जो कि अशोक यादव का पुत्र बताया जा रहा है, ने चाकू निकालकर अपने साथी गोलू खरवार (18 वर्ष) पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। चाकू उसकी गरदन के पास और छाती में मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

रास्ते में तोड़ा दम

घटना के बाद परिजनों ने घायल गोलू को तुरंत रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही गोलू ने दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।

एसडीपीओ ने दी जानकारी

मामले पर मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि जमुरना गांव में चाकू मारकर एक युवक की हत्या की गई है। मृतक की पहचान टिंकू खरवार के पुत्र गोलू खरवार के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी अशोक यादव का पुत्र संदीप यादव बताया जा रहा है। एसडीपीओ ने कहा कि हत्या किस वजह से हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा, जिसके बाद हत्या के कारणों का खुलासा संभव होगा।

गांव में तनाव, पुलिस की निगरानी बढ़ी

घटना के बाद जमुरना गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने किसी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए इलाके में गश्त तेज कर दी है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है और लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।