Youth Taking Selfie With Skeleton In West Bengal: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर (Purba Medinipur) जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी इलाके में युवक सात साल पुरानी महिला के कंकाल के साथ सेल्फी लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। कब्र खोदकर युवक ने महिला का कंकाल निकाला था। सेल्फी लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार होने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक कांथी इलाके में सात साल पहले महिला को दफनाया गया था। उसी महिला का कंकाल एक युवक ने कब्र से खोदकर बाहर निकाला। इसके बाद वह कंकाल के साथ खड़े होकर सेल्फी लेने लगा।
पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त युवक शराब के नशे में था। उसके पास से शराब की बोतल भी मिली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक पहले किसी अन्य राज्य में होटल में काम करता था, लेकिन शराब की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने महिला के कंकाल को क्यों निकाला था।
यह है पूरा मामला
दरअसल कांथी काे रहने वाले प्रभाकर सीत को ग्रामीणों ने महिला के कंकाल के साथ सेल्फी लेते हुए देखा। इससे गुस्साई भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही कांथी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।जब पुलिस युवक को बचाने पहुंची तो ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया।
पुलिस और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की हुई और कथित तौर पर पुलिस पर ईंटें भी फेंकी गईं. इस झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और गंभीर रूप से घायल युवक को कांथी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक