मोहम्मद करीमुल्लाह/मधुबनी। थाना क्षेत्र के गीदरगंज गांव में शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने 20 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या का प्रयास किया। गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान गांव निवासी लाल मोहम्मद के पुत्र मोहम्मद पैगाम उर्फ पिच्चा के रूप में हुई है।

सोते समय घर में घुसकर किया हमला

जानकारी के अनुसार, पैगाम रात का भोजन करने के बाद अपने कमरे में सो रहा था। कमरे में दरवाजा न होने का फायदा उठाकर अज्ञात हमलावर चुपके से अंदर घुसे और बिस्तर पर सो रहे युवक का गला धारदार हथियार से रेत दिया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

खून से लथपथ देख परिजनों में हड़कंप

कुछ देर बाद जब माता-पिता बेटे को देखने कमरे में पहुंचे तो उसे खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। तत्काल ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी, आवेदन का इंतजार

घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची है। घायल का इलाज जारी है और आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।