बिलासपुर। रतनपुर के खूंटाघाट वेस्टवियर के तेज बहाव में फंसे युवक का आज रेस्क्यू किया गया. इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर ने युवक को बाहर निकाला. लल्लूराम डॉट कॉम के पास घटना से जुड़ी सभी वीडियो मौजूद है. युवक कैसे वेस्टवियर में छलांग लगाया. और बाहर निकलने के लिए तैरने की कोशिश की, लेकिन वह बाहर नहीं निकल पाया. इसके बाद वह एक झाड़ी में जाकर फंसकर गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मदद पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वे भी नाकाम रहे. पुलिस को सूचना दिया गया.

बिलासपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बिलासपुर से एसडी आरएफ की टीम को रवाना किया. लेकिन तेज बहाव होने के कारण उसको बाहर निकाला नहीं जा सका. उसके बाद एसपी ने कोरबा एनटीपीसी  से मदद मांगी वहां की टीम भी यहां पहुंची, फिर भी बाहर नहीं निकाला जा सका. देर रात ही तय किया गया कि सुबह एयरलिफ्ट किया जाएगा. और एसपी ने रायपुर एयर फोर्स  से बात की और सुबह युवक को सकुशल बाहर निकाला जा सका.

इस रेस्क्यू में सबसे खास बात ये है कि हर रोज सुबह 7:30 बजे खुलने वाले ATC एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सुबह 5 बजे खोला गया, ताकि सेना का हेलीकॉप्टर लैंड टेकऑफ कर सके. और तकरीबन 15 मिनट में सेना ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को सफल बना दिया.

  पहला वीडियो, जिसमें युवक छलांग लगाते दिख रहे हैं…

दूसरा वीडियो-

खूंटाघाट वेस्टवियर के तेज बहाव में फंसा, फिर झाड़ी के सहारे लटका रहा..

तीसरा वीडियो- स्थानीय लोगों ने युवक को निकालने की कोशिश किए, लेकिन वे लोग नाकाम रहे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. एसडीआरएफ, एनटीपीसी, एसईसीएल की टीम मौके पर पहुंची. रात होने के कारण रेस्क्यू अभियान नहीं चलाया जा सका. बिलासपुर पुलिस ने एयर फोर्स से बाद की. उन्होंने सुबह रेस्क्यू चलाने की बात कही.

चौथा वीडियो- युवक रविवार शाम को तेज बहाव के बीच फंस गया था. उसने पेड़ के सहारे पूरी रात गुजारी. सोमवार सुबह करीब 5.30 बजे मौके पर एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर पहुंचा. इसे देखने आस-पास के लोग भारी संख्या में जुटे थे. जवान ने रस्सी के सहारे ऊपर खींचकर रेस्क्यू किया.

पांचवां वीडियो-

युवक को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका जारी है.