लखनऊ। विधानसभा और लोकभवन पर लगाई गई तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी युवक ने आत्मदाह करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने युवक को उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल भेजा है. घटना हजरतगंज के लोकभावन के बाहर घटित हुई.

जानकारी के अनुसार, युवक बस से आया और विधानसभा के गेट नम्बर 2 के पास उतरा और ख़ुद को आग लगा ली. युवक की पहचान कन्नौज निवासी उमाशंकर के तौर पर हुई है, जिसनें जमीन के किसी विवाद में लेखपाल और ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए आत्मदाह की कोशिश की है. युवक के कमर के नीचे का 30 फ़ीसदी हिस्सा जल गया है. फिलहाल, युवक की स्थिति नियंत्रण में है.