मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश सरकार एक ओर जहां पुलिस कमिश्नर प्रणाली (police commissioner system) लागू करके अपराधों पर लगाम लगाने की बात कर रही है। वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। अपराधी बेफौख होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। देखिए किस तरह कानून (law) को अपने हाथ में लेकर मुरैना में तालिबानी (talibani) सजा दी गई। अपराधी बीच सड़क पर लोगों की भीड़ के सामने युवक को जानवारों की तरह पीट रहे हैं। उसका पीटते हुए जुलूस भी निकाल रहे हैं। वहीं सैकड़ों लोगों की भीड़ में कोई भी उस युवक को बचाने के लिए नहीं आया। बेरहम की तरह मारपीट करते वीडियो (Video) में हुआ य़ह नजारा मुरैना रेलवे स्टेशन के पास स्थित बाजार का है। कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेकर बीच सड़क पर बेल्ट से चार लोगों ने युवक को बुरी तरह पीटा।
https://www.youtube.com/watch?v=umg8GWLa7XA
मुरैना शहर में भीड़ से भरे बाजार में, पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी पर चार दबंग युवकों ने एक युवक को बेल्ट, लात, घूसे से जमकर पीटा। न सिर्फ एक अकेले युवक को चार ने मिलकर पीटा बल्कि, पीटते-पीटते उसे बाजार में घुमाया। सोमवार की दोपहर यह घटना रेलवे स्टेशन के पास बाजार की है। यह जगह स्टेशन रोड थाना और हनुमान चौराहा से कुछ मीटर दूरी पर है, जहां हर समय पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। हर तो यह है कि मारपीट करने वाले दबंगों पकड़ने या रोकने कोई नहीं आया। पीट रहा युवक मदद के लिए गुहार लगाता रहा, पर राहगीर या दुकानदार भी उसकी मदद को नहीं आए। बाद में चारों दबंग ने उसे जान से मारने की धमकी देकर छोड़ा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक