अजय शास्त्री, बेगूसराय। जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम देते हुए एक युवक का अपहरण के बाद हत्या कर दी। इतना ही नहीं साक्ष्य छुपाने के लिए अपराधियों ने मृतक के शरीर को तेजाब से बुरी तरह जला दिया। घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के पन्हास गांव की है। मृतक भोला महतो का शव खगड़िया जिले के मोरकाही में नदी के किनारे से बरामद किया गया है।
काम के बहाने बुलाकर किया अपहरण
पूरा मामला बेगूसराय जिले के लोहिया नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, जहां पन्हास निवासी भोला महतो की हत्या का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि 11 अगस्त को सौरभ एवं गौरव नाम के अपराधियों ने मोबाइल से भोला महतो से संपर्क किया और उसे किसी काम से बुलाया। जब भोला महतो उनसे मिलने गया तो उन दोनों अपराधियों ने भोला महतो का अपहरण कर लिया और उसे गायब कर दिया।
नदी किनारे मिली युवक की लाश
इस बीच परिजनों ने लोहिया नगर थाने में लिखित रूप से आवेदन दिया। परिजनों के अनुसार पुलिस ने भागलपुर के समीप अपराधियों के चार पहिया वाहन को जप्त किया। लेकिन बाद में उस वाहन को छोड़ दिया गया। तत्पश्चात पुलिस को सोमवार की सुबह खगड़िया जिले के मोरकाही के समीप नदी किनारे एक युवक का शव मिला। बाद में उसकी पहचान भोला महतो के रूप में की गई।
रुपए के लेनदेन में हत्या की आशंका
परिजनों का कहना है कि रुपए के लेनदेन के वजह से भोला महतो की पहले अपहरण और फिर हत्या की गई है। क्योंकि अपराधियों ने पांच लाख रुपए देने की मांग भी की थी। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की भोला महतो की हत्या की वजह क्या है? फिलहाल दबी जुबान से लोग शराब कारोबार को लेकर हत्या की बात बता रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें