East Champaran Crime: बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. जहां, अपराधी दिनदहाड़े गोली चलाने और किसी की हत्या करने में जरा भी संकोच नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला पूर्वी चंपारण जिले का है. जहां कल बुधवार (23 अप्रैल) को हुए एक मामूली विवाद में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
भूंजा खाने को लेकर हुआ था विवाद
पूरा मामला जिले के चकिया थाने की है. जहां, बलोचक गांव में भूंजा खाने को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान चकिया के बलोचक गांव निवासी अर्जुन साह के रूप में की गई है. जिसकी हत्या उसके पड़ोस के रहने वाले बिट्टू साह और प्रभु साह ने कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी प्रभु साह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मौके से वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू भी बरामद कर लिया. जबकि बिट्टू साह घटना को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है.
जांच को लेकर विशेष टीम का गठन
एसडीपीओ सतेंद्र कुमार ने बताया कि इस घटना की एक प्राथमिकी चकिया थाने में दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने बलोचक गांव में छापेमारी कर आरोपी प्रभु साह को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल हत्या का कारण आपसी विवाद ही प्रतीत हो रहा है. घटना से जुड़े अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें