
सोहराब आलम, मोतिहारी. शराबबंदी वाले बिहार में शराब बेचने से मना करने पर युवक की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. यही नहीं बदमाशों ने युवक को नंगा कर उसकी जमकर पिटाई की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो की पुष्टि मोतिहारी के संग्रामपुर थाना इलाके का है.
युवक को नंगा कर पीटा
पीड़ित युवक का नाम संदीप कुमार बताया जा रहा है, जिसे कुछ युवक नंगा करके लाठी-डंडे के साथ उसकी पिटाई कर रहे हैं. पीड़ित युवक बार-बार उनसे छोड़ने की विनती कर रहा है. बताया जा रहा है कि, कुछ शराब माफिया युवक पर जबरन शराब को बेचने और डिलीवरी करने का दबाव बना रहे हैं. युवक कुछ दिन पहले बाहर कमाने गया था. वही जब काम करके बाहर से लौटा तो माफिया की नजर उस युवक पर पड़ी और युवक को सुनसान इलाके में गांव के शराब माफिया लोग ले गए और उसपर शराब बेचने का दबाव बनाया, ऐसा करने से जब उसने मना किया तो, शराब माफियाओं ने नंगा कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
एसपी ने कही कड़ी कार्रवाई की बात
युवक को नंगा करके पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वीडियो को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बड़ी कार्रवाई करने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, हाथ में कानून लेने का अधिकार किसी को नहीं है. कानून अपना काम करती है. वैसी स्थिति में जो लोग भी युवक की पिटाई कर रहे हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- ’60 हजार हत्याएं और 25 हजार बलात्कार’, तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला, कहा- नीतीश के राज में सबसे अधिक…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें