विकास कुमार, सहरसा. बिहार के सहरसा जिले में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के भाषण स्थल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा के दौरान कन्हैया कुमार मंगलवार की देर रात बनगांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने बनगांव स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया था।

भाषण स्थल को गंगाजल से धोया

वहीं, आज बुधवार को स्थानीय युवकों ने कन्हैया कुमार के भाषण स्थल को गंगाजल से धोने का काम किया। युवकों का कहना था कि कन्हैया कुमार पर पहले देशद्रोह का आरोप लग चुका है और उनके विवादित बयान सभी को याद हैं। नगर पंचायत बनगांव के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौधरी के नेतृत्व में विष्णु, माखन, आनंद, सुरज, सरोज और बादल ने यह कदम उठाया।

रात में पाग माला पहनाकर हुआ था स्वागत

गौरतलब है कि मंगलवार की देर रात बनगांव के भगवती स्थान पर स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार का पारंपरिक पाग, चादर और माला पहनाकर स्वागत किया था। अगले ही दिन युवकों द्वारा की गई इस कार्रवाई ने क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि युवाओं द्वारा कन्हैया कुमार के भाषण स्थल को धोने पर कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।

ये भी पढ़ें- मांझी ने वक्फ बोर्ड बिल के खिलाफ धरना देने वालों को बताया कठमुल्ला, केंद्रीय मंत्री के इस विवादित बयान से बिहार में बवाल मचना तय