कमल वर्मा, ग्वालियर। महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर ग्वालियर में बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली के दौरान कुछ युवा तलवार निकालकर लहराते हुए और जाति विशेष को गालियां देते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं इस इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने रैली आयोजक अरुण राजावत और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल, ग्वालियर में क्षत्रिय समाज के युवकों ने गुरुवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर बाइक रैली का आयोजन किया। यह बाइक रैली पड़ाव से होते हुए गोले का मंदिर चौराहे पहुंची। जहां सभी युवाओं ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई। लेकिन शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें क्षत्रिय समाज के कुछ युवक बाइक पर सवार हो कर तलवार लहराते हुए और एक जाति विशेष के लोगों को गलियां देते हुए नजर आ रहे थे।

दिनदहाड़े हत्या से सनसनी: सिर पर पटका बांट, तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, मौत का Video वायरल

रैली आयोजक के खिलाफ FIR दर्ज

जब वायरल वीडियो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं तक पहुंचा। जिसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इस पूरे मामले की शिकायत गोला का मंदिर थाना पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत पर रैली आयोजक अरुण राजावत और उसके अन्य साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H