बहराइच. सिपहिया प्यूली गांव में शुक्रवार शाम पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे को गोली मारकर फरार हुआ अभियुक्त श्रावस्ती जिले में दुर्घटना का शिकार हो गया था. जिसे श्रावस्ती पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही उसके पास से बरामद अवैध तमंचा और बाइक को सीज कर दिया है. हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिपहिया प्यूली की ग्राम प्रधान सीमा अवस्थी हैं. पूर्व ग्राम प्रधान और वर्तमान प्रधान दोनों के परिवार के बीच चुनावी रंजिश चल रही है. शुक्रवार शाम को 7.30 बजे के आसपास पूर्व और वर्तमान ग्राम प्रधान के परिवार के बीच विवाद शुरू हो गया था. इसी बीच ग्राम प्रधान सीमा अवस्थी के भतीजे मृत्युंजय अवस्थी ने अवैध असलहा से राजन अवस्थी उर्फ धुन्नू (28) को गोली मार दी थी.

घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. यहां इलाज में सुधार न होने पर रात नौ बजे लखनऊ रेफर कर दिया गया था. लखनऊ ट्रामा सेंटर में शनिवार शाम सात बजे युवक की मौत हो गई. वहीं अभियुक्त मृत्युंजय अवस्थी वारदात को अंजाम देकर बुलेट से फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार रात को थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे की ओर से गठित पुलिस टीम के उप निरीक्षक धर्मराज यादव, मुख्य आरक्षी राम सिंह और सिपाही संदीप यादव ने मृत्युंजय अवस्थी को घायल अवस्था में इकौना थाना क्षेत्र के सीताद्वार झील के पास से गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें : खून के प्यासे प्रधान के परिजन! पूर्व प्रधान के बेटे को वर्तमान प्रधान के भतीजे ने माली गोली, रंजिश के चलते दिया वारतदात को अंजाम, पुलिस कर रही इनकार

पुलिस ने बताया कि वह खुद बुलेट से गिरकर घायल हुआ था. मौके से अवैध असलहा और बुलेट वाहन बरामद किया गया है. जिसे सीज कर दिया गया है. जबकि अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.