रायपुर. राजधानी रायपुर के आनंद नगर में आनंद नगर यूथ विंग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाई गई है. जिसमें नामी विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का उपचार किया, तो वहीं शिविर में रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दूबे सहित सैकड़ों लोगों ने अपना चेकअप कराया. आनंद नगर में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जांच एंव उपचार शिविर में स्किन विशेषज्ञ डॉ. मनोज अग्रवाल, नाक कान, गला, विशेषज्ञ राजेश त्रिवेदी, राजेश गुप्ता फिजिशियन मेडिसिन और संध्या दूबे फिजिशियन मेडिसिन, पेट रोग विशेषज्ञ ललित निहील, कविता मेघानी शिशुरोग विशेषज्ञ सरोज नाय़डू सहित कई और विशेषज्ञयों ने मरीजों का इलाज किया.

महापौर प्रमोद दूबे ने शिविर आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि ये सराहनीय कदम है. निशुल्क शिविर में उन तमाम लोगों को लाभ मिल रहा है, जो उन विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज नहीं करा सकते. लेकिन आज तमाम विशेषज्ञों से मुफ्त में इलाज करा है. ये जनहित कार्य है इस शिविर में अपना बीपी, सुगर, आंख, कांन और ब्लड टेस्ट कराया, सेंपल लेने के कुछ समय बाद जांच रिपोर्ट भी मिल गया. मेरा बीपी, सुगर सब नार्मल है, तो वहीं शिविर में दूबे जी तत्कालिक उपचार के तरीके भी सीखे.

स्किन विशेषज्ञ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि इचिंग से पीड़ित लोग ज्यादा आ रहे हैं, क्योंकि अभी एक तरह का वायरल फैला हुआ है साथ ही लोग कई तरह की दवा डॉक्टरों की सलाह के बैगर दवाई दुकान से लेकर खा ले रहें हैं. जिसके कारण इस तरह के रोग फैल रहा है. इसको रोकने के लोगों को स्किन विशेषज्ञ डॉक्टरों से सलाह लेकर ही कोई भी दवा लें.