रेणु अग्रवाल, धार। अभी तक धार शहर की आदर्श सड़क पर बाइकर्स स्टंट करते दिखे हैं। पुलिस उन पर लगातार कार्रवाई भी करती है। मगर इस बार धार में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक थार वाहन से स्टंटबाजी कर गाड़ी को धार के देवी जी मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ा रहे हैं।
वायरल वीडियो में युवक आपस में यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि गाड़ी कट जाएगी जगह है लेकिन वापस आने में परेशानी आएगी। आसपास मौजूद कुछ लोगों की बातों से भी पुष्टि हो रही है कि युवकों ने वाहन गढ़ कालिका मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाया था। हालांकि कुछ सीढ़ियां चढ़ने के बाद युवक थार वाहन को वापस ले जाता है। गाड़ी का नंबर MP 09 ZK 1003 है जो वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।
बता दें कि महिंद्रा कंपनी का थार मॉडल आधुनिक वाहन हे। कहा जाता है कि यह वाहन पहाड़ों पर आसानी से चढ़ जाता है। शायद युवक यही देखने के लिए मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ाने की कोशिश। वाहन सीढ़ियों के और ऊपर तक चढ़ जाने के बाद अगर वाहन पलट जाता तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी। हालांकि यह वीडियो कब का है इसे लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर ली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक