शाहजहांपुर. एक बेहद ही गंभीर मामला सामने आया है. एक युवक का प्रधान के साथ हुए विवाद में जूते में भरकर पेशाब पिलाने और मारपीट का आरोप लगाया है. युवक की पत्नी ने घटना के बाद प्रधान और कई लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है. महिला ने छेड़खानी का भी आरोप लगाया है. पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- प्यार, शादी और फिर… पति के साथ संबंध बनाकर ‘लुटेरी दुल्हन’ दर्ज कराती थी रेप का केस, करती थी उगाही, चौथी शादी ने खोल दी चारसौबीसी की पोल

बता दें कि पूरा मामला परौर क्षेत्र के एक गांव का है. जहां रहने वाली एक युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि बीते दिनों गांव के प्रधान ने अपने गौशाला से गायों को खोला और उनके घर की ओर खदेड़ा. जिसके बाद गाय उनके घर में घुस आई. गाय के घर में घुसने से महिला के पति ने प्रधान के सामने गुस्सा जाहिर किया और हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत दर्ज कराया. जिसके बाद पीआरवी ने दोनों से बात कर मामला खत्म करा दिया.

इसे भी पढ़ें- हवस की भूख में हैवानियतः ससुर ने बहू के साथ बनाए अवैध संबंध, बेटे को भनक लगी तो कर दिया बड़ा कांड

घटना के दूसरे दिन महिला का पति खेत में कुछ काम कर रहा था. इसी दौरान प्रधान कुछ लोगों के साथ खेत पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए मारपीट की. उसके बाद जूते में पेशाब कर पति को पिलाया. वहीं जब उसने पति को बचाने की कोशिश की तो उसके साथ छेड़खानी कर खेत में पटक दिया. घटना में पति गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं महिला को भी चोटें आईं हैं. महिला का दावा है कि थाने जाते वक्त भी आरोपियों ने धमकी दी. हालांकि, पुलिस ने पेशाब पिलाने की बात से इंकार कर दिया है. घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.