दिल्ली के विकासपुरी इलाके में फ्लाईओवर पर कार में सवार होकर कुछ युवा उपद्रव मचा रहे हैं. ये युवक फ्लाईओवर पर जिग जैग कर कार चलाने और रंगीन बम फोड़ने व अन्य गैर कानूनी मामलों में शामिल थे. इन 5 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
इन युवकों ने सड़क पर रंगीन बम फोड़े और जिग-जैग तरीके से गाड़ी चलाई. दिल्ली में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है. इन लोगों पर आईपीसी की धारा 279 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अपराधियों और उनके वाहनों की पहचान कर ली गई है. इन युवकों को तिलक नगर से पकड़ है. डीसीपी पश्चिम विचित्र वीर ने इस की जानकारी दी.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 और 188 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अपराधियों और उनके वाहनों की पहचान कर उन्हें तिलक नगर से पकड़ लिया है. उन्होंने आगे कहा कि यह घटना उस समय सामने आई थी, जब पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू है.
जांच के दौरान पुलिस को एक शिकायतकर्ता द्वारा दी गई वीडियो फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान करने को कहा गयाा. डीसीपी ने कहा, “सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमने आरोपी युवकों की पहचान की. पुलिस टीम ने पांच वाहनों के साथ तिलक नगर से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इस मामले में अभी जांच जारी है.