कमल वर्मा, ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख डॉ.मोहन भागवत के रूट पर कार में राइफल लेकर बैठे चार युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों एक कार में राइफल लेकर बैठे हुए थे। पुलिस ने उनसे 315 बोर की राइफल और 4 कारतूस जब्त किए हैं। वीआईपी रास्ते पर हथियार के साथ मौजूदगी की वजह पूछी तो एक युवक ने बताया कि राइफल उसके पिता की है। सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

कलेक्टर जनसुनवाई में आया गंभीर मामला: दबंगों ने सरकारी पट्टे की जमीन की रजिस्ट्री कर बंद किया रास्ता, पटवारी, तहसीलदार पर लगाए सांठगांठ के आरोप, ADM ने जांच कर कार्रवाई के दिए निर्देश

दरअसल, डॉ. मोहन भागवत को चित्रकूट रवाना होना था। इसलिए केदारपुर से रेलवे स्टेशन के रास्ते पर पुलिस का कड़ा पहरा था। झांसी रोड थाना सर्कल की सीएसपी हिना खान रूट को चैक करते हुए जा रही थी। तभी विवेकानंद तिराहे से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक कार पर उनकी नजर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने अंदर देखा तो चार युवक और सीट के बगल में राइफल की नली दिखी। वीआइपी रुट पर हथियार समेत युवकों की मौजूदगी नजर आई तो चारों युवकों को पकड़ लिया।

‘लैंड जिहाद’ बर्दाश्त नहीं: विवादित मस्जिद को लेकर विश्व हिंदू परिषद की चेतावनी, कब्जा नहीं हटा तो आंदोलन

फोर्स बुलाकर कार की की तलाशी ली तो एक 315 बोर की राइफल और 4 कारतूस मिले। जिसमें दूरबीन भी लगी हुई थी। पूछताछ में एक युवक की पहचान जौरा मुरैना के परसोटा गांव के रहने वाले राहुल धाकड़ के रूप में हुई।

‘यह कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं कि एमडी जो चाहेगा वह होगा’, कांग्रेस कार्यकारिणी पर बवाल जारी, लक्ष्मण सिंह बोले- पार्टी सबकी है किसी परिवार की नहीं

बार-बार बयान बदलता रहा युवक

पूछताछ में राहुल बार बार बयान बदल रहा था। इसलिए पुलिस का शक बढ़ता गया। शुरुआत में उसने बताया कि गांव से कुछ पैसा बैंक में जमा करने आया था। सुरक्षा के लिए पिता की राइफल उठा लाया था। फिर दलील दी कि राइफल तो पिता के नाम है, उसका लाइसेंस रद्द हो गया है। उसे अपने नाम ट्रांसफर करवाना था। लेकिन उसकी दलीली पुलिस के सामने नहीं चल सकी। जिसके बाद आरोपी और उसके पिता सहित दोनों दोस्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m