ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब (Youtube) में बदलाव हुए है. दरअसल यू-ट्यूब की चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर सुसान डायने वोसिकी ने अपने इस्तीफे की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है.

दुनिया की सबसे पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने वोज्स्की के इस्तीफे के बाद अपने नए सीईओ (YouTube New CEO) को नाम की घोषणा कर दी है. अब भारतीय मूल के अमेरिकी नील मोहन (Neal Mohan) YouTube की कमान संभालेंगे. इसके साथ ही दिग्गज टेक कंपनियों के शीर्ष पद पर भारतीय मूल का एक और शख्स काबिज हो जाएगा. यूट्यूब का स्वामित्व रखने वाली कंपनी गूगल के सीईओ के पद की कमान भी भारतीय मूल के सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) के हाथों में ही हैं.

Stanford यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट Neal ने 2008 में गूगल को जॉइन किया था. वह चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के तौर पर YouTube Shorts को आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने सॉफ्टवेयर कंपनी Microsoft के साथ भी कार्य किया है. सुसान ने वीडियो शेयररिंग प्लेटफॉर्म पर इस अपडेट की घोषणा करते हुए कहा है कि वह अब परिवार, स्वास्थ्य और निजी प्रोजेक्ट्स पर अधिक फोकस करेंगी. बता दें कि इस टेक्नोलॉजी कंपनी में सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिलाओं में से एक सुसान काफी लंबे समय से ‘गूगल’ (Google) से जुड़ी हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने शुरुआती दिनों में गूगल सुसान के गैराज से ऑपरेट होता था. वह मार्केटिंग मैनेजर के रूप में इसकी टीम में शामिल हुईं और विभिन्न पदों पर होती हुई सिलिकॉन वैली की पॉवरफुल महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गईं. नील मोहन को बधाई देते हुए सुसान वोजिकी ने कहा कि हम शॉर्ट्स, स्ट्रीमिंग और सब्सक्रिप्शन में जो कर रहे हैं वो शानदार है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के वादों के साथ, YouTube के सबसे रोमांचक अवसर आगे हैं, और नील हमारा नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं.