YouTube Premium कंपनी की पेड सर्विस है. इससे YouTube यूजर्स को ऐड-फ्री एक्सपीरिएंस मिलता है. बता दें कि यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए तीन महीनों में कुल 393 रुपये का खर्चा होता है, लेकिन यूट्यूब के इस दिवाली ऑफर में मात्र 10 रुपये में आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. इस तरह YouTube प्रीमियम यूजर्स को 383 रुपये की बचत होगी.

कैसे उठा सकते हैं फायदा ?

सबसे पहले अपने यूट्यूब अकाउंट पर जाकर Get Premium के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर वहां से ऑनलाइन पेमेंट कर आप इस नए ऑफर का लुत्फ उठा सकते हैं.

क्या होगा फायदा

YouTube Premium में आपको तीन माह तक ऐड-फ्री लुत्फ मिलेगा. इसके अलावा यू-ट्यूब वीडियो को सेव कर पाएंगे और इन्हें ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल कर पाएंगे. YouTube Premium में यूजर्स म्यूजिक प्रीमियम का लुत्फ उठा पाएंगे. नए म्यूजिक को बिना किसी दिक्कत के सुन पाएंगे.

इस सर्विस का लुत्फ डेस्कटॉप पर भी उठा पाएंगे.

इस एड फ्री सर्विस का फायदा डेस्कटॉप पर भी उठा सकते हैं यानी कि त्योहारों के टाइम पर यूट्यूब पर पूरी फैमिली के साथ घर पर टॉकीज का मजा ले सकते हैं.

ऑफर का फायदा लंबे वक्त के लिए है. अगर आप दिवाली में वक्त की कमी को लेकर चिंतित हों तो अभी सब्सक्रिप्शन लेकर बाद में इस ऑफर का मजा ले सकते हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-