अल्फाबेट इंक ने अभी तक ऑनलाइन गेमिंग बाजार में अपने पैर नहीं जमाए हैं. स्टैडिया के विफल रहने के बाद, कंपनी कथित तौर पर गेमिंग में इंडस्ट्री में अन्य रास्ते तलाश रही है. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में बदलाव के लिए YouTube पर ऑनलाइन गेमिंग सुविधा को जारी कर सकती है. इसके लिए जल्द प्लेएबल्स फीचर जारी किया जा सकता है. यूट्यूब का प्लेएबल्स फीचर यूजर्स को यूट्यूब वेब या मोबाइल एप्लिकेशन के भीतर अलग-अलग गेम खेलने की सुविधा देगा.
यूट्यूब पर बहुत से यूजर्स गेम्स को स्ट्रीम करते हैं और गेम्स की लाइव स्ट्रीमिंग देखते हैं. कंपनी के CEO, Neal Mohan ने एडवर्टाइजिंग से मिलने वाले रेवेन्यू में कमी की वजह से ग्रोथ के लिए नए एरिया में संभावना तलाशने की योजना बनाई है और इनमें ऑनलाइन गेम्स भी शामिल हैं. WSJ की रिपोर्ट में कहा गया है कि, एंप्लॉयीज को टेस्टिंग के लिए कई गेम्स उपलब्ध कराई गई हैं. इनमें एडवर्टाइजमेंट के साथ Stack Bounce आर्केड गेम भी शामिल है. इस गेम में प्लेयर्स को एक बाउंसिंग बॉल के साथ ब्रिक्स की लेयर्स को तोड़ना होता है. ऑनलाइन गेमिंग से यूट्यूब को गेमिंग इंडस्ट्री से रेवेन्यू हासिल करने का एक अन्य जरिया मिलेगा.
इन जगह उपलब्ध होंगे गेम
गेम वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करके YouTube की वेबसाइट पर या Google के Android और Apple के iOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले मोबाइल डिवाइस पर खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. अभी तक इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा है कि “गेमिंग पर लंबे समय से यूट्यूब का फोकस रहा है.” “हम हमेशा नई सुविधाओं के साथ प्रयोग करते रहते हैं, लेकिन अभी घोषणा करने के लिए हमारे पास कुछ भी नहीं है.”
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें