यूट्यूबर अक्षय वशिष्ठ को गोवा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। गोवा पुलिस ने गलत जानकारी फैलाने वाले यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम भेजी थी। अक्षय ने अपने फेसबुक चैनल पर ‘गोवा का हॉन्टेड एयरपोर्ट’ हेडिंग से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें मोपा हवाई अड्डे के बारे में गलत जानकारी दी गई थी। पुलिस ने बताया कि फेसबुक चैनल ‘रियल टॉक क्लिप्स’ के एडमिन अक्षय वशिष्ठ ने मोपा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बारे में गलत जानकारी देते हुए एक वीडियो अपलोड किया था।

पणजी स्थित पुलिस मुख्यालय में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के पुलिस कांस्टेबल सूरज शिरोडकर ने इस पोस्ट को फ्लैग किया था। शिरोडकर की शिकायत में कहा गया है कि वशिष्ठ की पोस्ट में ‘झूठे, दुर्भावनापूर्ण और अंधविश्वासी आरोप शामिल हैं, जो उनके चैनल को बढ़ावा देने के इरादे से भय और सार्वजनिक चिंता पैदा करने में सक्षम हैं।’

15 सितंबर को दर्ज हुई थी शिकायत

15 सितंबर को मोपा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद, पुलिस को तकनीकी निगरानी के जरिए पता चला कि आरोपी दिल्ली में रहता है। इसके बाद, पुलिस उपनिरीक्षक विराज सावंत और कांस्टेबल रविचंद्र बांदीवाडकर की एक टीम राष्ट्रीय राजधानी पहुंची। उन्होंने आरोपी व्यक्ति को द्वारका से ढूंढ निकाला और उसे आगे की जांच के लिए मोपा हवाई अड्डा पुलिस स्टेशन लाया गया। आरोपी को बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। पूरा ऑपरेशन पुलिस इंस्पेक्टर नारायण चिमुलकर की देखरेख और मार्गदर्शन में किया गया। आगे की जांच जारी है।

यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट एयरपोर्ट से क्यों हुए गिरफ्तार?

आपको बता दें, करीब 2 साल पहले Mopa Airport खोला गया था। अब इस एयरपोर्ट को लेकर झूठी खबरें फैलाने के आरोप में यूट्यूबर अक्षय वशिष्ट के खिलाफ 15 सितंबर को गोवा पुलिस के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने IPC की धारा 353(2) और धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस का कहना है कि मोपा एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन से जुड़ी एक टीम ने अक्षय वशिष्ठ का पता लगाया। इस मामले में जांच के लिए उन्हें पुलिस स्टेशन लाया गया और शाम को उनकी गिरफ्तारी की गई।

भूत से जुड़े वीडियो बनाता है आरोपी

आरोपी अक्षय वशिष्ठ का यूट्यूब चैनल ‘रियल टॉक क्लिप्स’ देखने पर बता चलता है कि वह भूत से जुड़े वीडियो ही बनाता था, जिसमें भूतों से जुड़ी अलग-अलग कहानियां बताई जाती थीं। ऐसी ही एक कहानी की हेडिंग में गोवा एयरपोर्ट को भूतिया बताया गया था। गोवा पुलिस का मानना है कि यह हेडिंग एयरपोर्ट को बदनाम करने वाली और लोगों को डराने वाली थी, जबकि इसका उद्देश्य आरोपियों को लाभ पहुंचाना था। इस वजह से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स?

आपको बता दें, यूट्यूब पर अक्षय वशिष्ट का जो चैनल है उस पर 572K सब्सक्राइबर्स हैं। वो यहां असली हॉरर स्टोरीज सुनाने का दावा करते हैं और उनके वीडियो पर अच्छे-खासे व्यूज भी आते हैं। शायद इन्हीं व्यूज के चक्कर में उन्होंने दावा कर दिया कि गोवा का नया एयरपोर्ट हॉन्टेड है। अब वो मुसीबत में पड़ गए हैं। इसके अलावा उनके इंस्टाग्राम की बात करें तो वहां भी 66.8K फॉलोअर्स मौजूद हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m