यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी दो पत्नियां और चार बच्चे को लेकर खबरों में बने रहते हैं. बिग बॉस में अपनी दोनों पत्नियों के साथ एंट्री लेने वाले अरमान मलिक (Armaan Malik) अपनी फैमिली के साथ पंजाब में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा करते हुए बताया है कि उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने पंजाब पुलिस से रिक्वेस्ट की है कि उन्हें आर्म्स लाइसेंस दी जाए.

अरमान मलिक को चाहिए आर्म्स लाइसेंस
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) नजर आ रहे हैं. वीडियो में अरमान मलिक (Armaan Malik) कह रहे हैं ‘मैं पिछले 5 सालों जीकरपुर पंजाब में रह रहा हूं और काफी समय से मुझे धमकियां आ रही हैं. जिसको लेकर मैंने शिकायत भी दर्ज करवाई है. FIR भी हो चुकी है. पिछले 5 महीने से मैं थाने के डीसी ऑफिस के चक्कर काट रहा हूं. मैंने बस एक आर्म्स लाइसेंस इश्यू करने के लिए बोला है ताकि मैं अपने परिवार अपने बच्चों और खुद का ध्यान रख सकूं.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
अरमान मलिक (Armaan Malik) ने आगे कहा, “कुछ दिन पहले मेरे पीछे एक गाड़ी भी लग गई थी मैंने 100 नंबर पर शिकायत की. FIR हुई पुलिस घर पर आई, मैंने नंबर तक दे दिया था फिर भी मुझे कुछ नहीं पता चला कि आगे क्या कार्रवाई हुई या क्या नतीजा निकला. आज भी मेरे साथ कुछ ऐसा ही हुआ और इसी को लेकर मैं ये वीडियो बना रहा हूं. मुझे हमेशा यह कहा जाता है कि आपके ऊपर दिल्ली में मुकदमा दर्ज है. मैं बता दूं कि मेरे ऊपर कोई क्रिमिनल केस नहीं है और मुझे अपनी न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मैं हाथ जोड़कर अपील करता हूं कि मुझे आर्म्स लाइसेंस इश्यू कर दें. अगर कल भगवान न करें मेरे साथ कोई हादसा होता है तो कौन जिम्मेदार होगा. कृपया मेरी परिस्थिति की गंभीरता को समझें.”
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
इस वीडियो में अरमान मलिक (Armaan Malik) और उनकी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) दोनों हाथ जोड़कर सरकार से अपील की है कि उन्हें आर्म्स लाइसेंस इश्यू कर दें. यूट्यूबर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक