मोहाली. पाकिस्तान के लिए जासूसी के संदेह में गिरफ्तार यूट्यूबर जसबीर सिंह को आज स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने मोहाली कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसकी रिमांड को दो दिन और बढ़ाने का फैसला किया।
इससे पहले, पुलिस ने जसबीर को जासूसी के शक में गिरफ्तार किया था और मोहाली कोर्ट में पेशी के दौरान उसे तीन दिन की रिमांड मिली थी। जसबीर सिंह के यूट्यूब चैनल का नाम ‘जान महल’ है।
जसबीर सिंह मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, जसबीर सिंह पाकिस्तान में आईएसआई एजेंट के संपर्क में था। इस दौरान उसका लैपटॉप भी आईएसआई एजेंट के पास मौजूद था। पाकिस्तानी एजेंट जसबीर से भारतीय सिम कार्ड की मांग भी कर रहा था।

जसबीर के फोन से 150 पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। उसके लैपटॉप से भी कई सबूत प्राप्त हुए हैं, और कई वीडियो को डिलीट किया गया है। पुलिस ने अब जसबीर को दो दिन की और रिमांड पर भेज दिया है, और उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
- PCC चीफ दीपक बैज का विवादित बयान, कहा – बीजेपी सरकार में 14 मंत्री मुसवा हैं… 2028 में करेंगे बेनकाब
- ‘BMC का बॉस’ बोले तो बीजेपीः बीएमसी चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत, 30 साल बाद हुई वापसी, ‘ठाकरे ब्रदर्स’ का हुआ बेड़ा गर्क
- ‘एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ की परतें चढ़ाई जा रही हैं’; AAP पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप
- बेतिया से समृद्धि यात्रा की शुरुआत, विपक्ष पर जमकर बरसे CM नीतीश, कहा – 2005 से पहले प्रदेश के हालात थे बदतर
- नेताओं की जुबान पर कब लगेगी लगाम ? MP के एक और बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, भरे मंच से कही ये बात


