ज्वेलरी शोरूम में एक शख्स ने पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात को 14 अगस्त को अंजाम दिया था. लेकिन अब इस लूट के मामले में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. ये लूट 14 अगस्त को कोहाटा एन्क्लेव स्थित ज्वेलरी शोरूम में हुई थी. पुलिस ने मामले में गुरुवार को एक यूट्यूबर रिंकू जिंदल को गिरफ्तार किया है, जिसने खिलौना पिस्तौल से इस वारदात को अंजाम दिया था.

80 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बैग से मिला सुराग

पुलिस के मुताबिक टीम ने 70-80 फुटेज की जांच की तो आरोपी का बैग दिखा. बैग स्कूल यूनिफार्म बेचने वाली दुकान का था, जो प्रशांत विहार में है. पूछताछ में आरोपी रिंकू जिंदल की पहचान होने पर पुलिस ने उस धर दबोचा.

करियर बनाने के लिए थी रुपये की जरूरत

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ यूट्यूब पर डांस के वीडियो डालता है. वह अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता है और इसके लिए मुंबई भी गया था लेकिन रुपये न होने से लौटना पड़ा. कॅरियर बनाने के लिए रुपयों की जरूरत थी, इसलिए लूट को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी से 90 हजार रुपये और सात सोने की चेन बरामद की है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-