बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रील बनाने के चक्कर में 6 यूटूबर्स को जेल हो गई है. यूट्यूबर शाहरुख खान की फिल्म जवान के लुक में रील बना रहे थे. सिर और मुंह पर खून जैसे रंग से सनी पट्टी बांध हाथों में डंडे लेकर बाजार में घूमकर रील बना रहे थे. जिससे लोगों के मन में दहशत का माहौल पैदा हो रहा था.

राजू पाल मर्डर केस में सुनवाई, इसरार अहमद की अपील पर हुई हियरिंग

दरअसल मामला बुलंदशहर की डिबाई कोतवाली क्षेत्र की हैं. जहां 6 यूटूबर्स फिल्म जवान की तर्ज पर रील्स बना रहे थे. जिसमें यूटूबर्स हाथों में डंडे लेकर बाजार में घूमते नजर आए. जिससे लोगों के मन में दशहत पैदा होने लगी. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर यूटूबर्स को गिरफ्तार करके ले गई.

TRANSFER BREAKING: UP में 2 उप आबकारी आयुक्त के तबादले, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी, देखें LIST

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी यूट्यूबर्स रील्स बनाने के चक्कर में दहशत का माहौल पैदा कर रहे थे. खून जैसे रंग की पट्टी बांधकर एक झुंड में घूम रहे थे. जिससे बाजार के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो रहा है. इस तरह की गतिविधियां बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m