स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय टीम में चयन के मानदंडों में यो यो फिटनेस टेस्ट (yo yo fitness test) फिर से शामिल किया गया है. नवंबर में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से यह बैठक होनी थी. आखिरकार यह बैठक रविवार को हुई जिसमे बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी, कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और चयनकर्ता चेतन शर्मा ने हिस्सा लिया.
यो-यो टेस्ट (yo yo fitness test) के अलावा डेक्सा (हड्डी का स्कैन टेस्ट) भी चयन के मानदंडों में शामिल किया गया है. यह भी तय किया गया कि IPL के लिए लाल गेंद के क्रिकेट पर सफेद गेंद के क्रिकेट को तरजीह देने वाले उदीयमान क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी. शाह ने कहा कि उदीयमान क्रिकेटरों को राष्ट्रीय टीम में चयन की पात्रता हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलनी होगी.
NCA की ओर से IPL में खेल रहे खिलाड़ियों की होगी मॉनिटरिंग
शाह ने कहा कि यो-यो टेस्ट और डेक्सा अब चयन के आधार में शामिल होंगे. पुरुष टीम का एफटीपी (भावी दौरा कार्यक्रम) और ICC 2023 विश्व कप को ध्यान में रखकर एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) आईपीएल टीमों के साथ मिलकर आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों की मॉनिटरिंग करेगा. यो-यो टेस्ट एरोबिक फिटनेस टेस्ट है जिससे दमखम का आकलन किया जाता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक