नई दिल्ली. वायएसआर कांग्रेस के सांसद वारा प्रसाद राव, वायवी सुब्रा रेड्डी, मिधून रेड्डी, वायएस अविनाश रेड्डी और मेकापति मोहन रेड्डी ने लोकसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन अपना इस्तीफा लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को सौंप दिया.
27 को पार्टी के सुप्रीमो जगन मोहन रेड्डी ने कह दिया था कि 6 अप्रैल को उनके सांसद लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे. उनकी नाराज़गी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न दिए जाने को लेकर है. रेड्डी ने कहा कि उनकी पार्टी इस मसले पर किसी भी पार्टी को समर्थन देने को तैयार है. उन्होंने टीडीपी से भी इस मुद्दे पर सहयोग मांगा है.
इससे पहले तेलगुदेशम पार्टी ने लोकसभा चैंबर में धरना दिया.