स्पोर्ट्स डेस्क– आईसीसी के सालाना अवॉर्ड में भारतीय कप्तान विराट कोहली का जहां जलवा देखने को मिला तो वहीं टीम इंडिया के युवा स्टार युजवेंन्द्र चहल को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं। जूनियर लेवल में भारत के लिए शतरंज खेल चुके युजवेंन्द्र चहल अब सीनियर लेवल पर भारत के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां पिच पर उनकी घूमती गेंद की चाल को दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज समझने में नाकाम साबित हो रहे हैं। तभी तो चहल को आईसीसी ने ये विशेष अवॉर्ड दिया है।
टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द 2017
भारतीय युवा फिरकी गेंदबाज युजवेंन्द्र चहल को आईसीसी ने अपने सालाना अवॉर्ड में टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर पुरस्कार ने नवाजा है।
इस परफॉर्मेंस को मिला अवॉर्ड
दरअसल युजवेंन्द्र चहल ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी को बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में कमाल की गेंदबाजी की थी। आलम ये था की युजवेंन्द्र की घूमती गेंदों को इंग्लैंड के बल्लेबाज समझ ही नहीं पा रहे थे। इस मैच में इस युवा गेंदबाज ने ऐसी गेंदबाजी की जो उन्हें मैन ऑफ द मैच बना दिया। और फिर आईसीसी ने इसे टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर भी घोषित कर दिया।
इस युवा खिलाड़ी ने इस मुकाबले में 4 ओवर की अपनी गेंदबाजी में 25 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। और उनका यही प्रदर्शन टी-20 इंटरनेशनल में तीसरा बेस्ट परफॉर्मेंश था। और उनका यही खेल उन्हें टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द 2017 का आईसीसी अवॉर्ड भी दिला दिया।
युजवेंन्द्र चहल का क्रिकेट करियर
युजवेंन्द्र चहल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अभी ज्यादा बड़ा नहीं है। 27 साल के चहल ने टीम इंडिया से अबतक 17 वनडे मैच खेलते हुए 27 विकेट हासिल किए हैं। तो वहीं 14 टी-20 मैच में 26 विकेट झटके हैं। चहल ने अभी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।