Muhammad Yunus Gift to PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन (BIMSTEC Summit) के दौरान बांग्लादेश (Bangladesh) के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से मुलाकात की है। बांग्लादेश ने मीटिंग का अनुरोध किया था। शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद यह पीएम मोदी और यूनुस की पहली आधिकारिक मुलाकात थी। इस मुलाकात के बाद मोहम्मद यूनुस ने पीएम मोदी को एक खास गिफ्ट भी दिया। इस खास गिफ्ट का नाता भी प्रधानमंत्री से ही है।
मोहम्मद यूनुस ने बैंकॉक में पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद उन्हें एक तस्वीर भेंट की। यह तस्वीर तीन जनवरी 2015 की है, उस समय पीएम मोदी ने मुंबई में 102वें इंडियन साइंस कांग्रेस के उद्घाटन समारोह के दौरान यूनुस को गोल्ड मेडल दिया था।

उन्हें सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया था। इस आयोजन में 12,000 से ज्यादा प्रतिनिधि मौजूद थे। यह कार्यक्रम मुंबई विश्वविद्यालय में 3 से 7 जनवरी 2015 तक चला था। ये तस्वीर भेंट कर शायद मोहम्मद यूनुस पीएम मोदी का पुराना रिश्ता याद करवा रहे थे, जिससे उनका बांग्लादेश के खिलाफ गुस्सा कम हो।
पहले खाया पिज्जा, फिर मां के लिए बनाई रोटी और लगा ली फांसी: दूर के रिश्तेदार से की थी शादी, लेकिन…?

बता दें कि दोनों नेताओं की यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब मोहम्मद यूनुस अपने चीन दौरे के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वार्ता को लेकर विवादों में रहे हैं। चीन दौरे पर गए बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने चीन की धरती पर कहा था कि इस क्षेत्र के समंदर का एक मात्र गार्जियन ढाका है। इस मुलाकात को भारत और बांग्लादेश संबंधों में मौजूदा तनावपूर्ण दौर के बीच एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक कदम माना जा रहा है। इससे पहले दोनों नेताओं को थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा की ओर से आयोजित डिनर में एक-साथ देखा गया था।
PM मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया
दोनों नेताओं के मुलाकात के बाद भारत सरकार के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के जो हालात हैं, उस मुद्दे को उठाया गया है। पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस के साथ मुलाकात में इस मुद्दे को खुलकर उठाया है। उन्होंने गहरी चिंता जताई है। पीएम ने आशा जताई है कि बांग्लादेश सरकार करेगी और अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाएगी।
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थाई, शांतिपूर्ण, प्रगतिशील और अधिक समावेशी बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बांग्लादेश के साथ अधिक सकारात्मक और निर्णायक संबंध स्थापित करने की भारत की इच्छा से भी यूनुस को वाकिफ कराया। इस दौरान शेख हसीना के मुद्दे पर भी चर्चा की गई. बांग्लादेश ने शेख हसीना के मुद्दे को उठाया था. लेकिन फिलहाल इस पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक