सुशील सलाम, कांकेर. नगरी निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता लगते ही भाजपा को बड़ा झटका लगा है. समाजसेवी युवाओं और वरिष्ठजनों में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले युवा नेता मनीष नाथ योगी टेम्पा जो कि वर्तमान में जिला युवा मोर्चा कांकेर के उपाध्यक्ष पद पर आसीन थे, उन्होंने पार्टी में चल रही उठापटक और आपसी खींचतान से असंतुष्ट होकर अपने पद से इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है.
मनीष नाथ योगी ने कहा कि मैं भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत हुआ था. पार्टी के हित में लगातार काम कर रहा था, लेकिन अब भाजपा पार्टी में अराजकता का माहौल बना हुआ है लगातार जनविरोधी नीतियों की वजह से और स्थानीय स्तर पर मंडल अध्यक्ष के चुनाव से लेकर कार्यकर्ताओं की खींचातानी वादाखिलाफी को देखकर मैं बेहद ही निराश हुआ हूं. इन्हीं कारणों से मैं आज अपने पद से इस्तीफा दे चुका हूं.